हापुड़। जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, जिलाधिकारी अनुज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में गढ़ गंगा कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेले 2021 के शांतिपूर्ण संपन्न होने पर जनपदीय अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह ने कहा कि इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा मेला गढ़मुक्तेश्वर 2021 संबंधी यादगार कार्यक्रम यादें मेले की,सीख मेले की, आयोजित किया गया।
अध्यात्मिक की देवी जिला पंचायत अध्यक्ष मेला व्यवस्थाओं के प्रेरणा स्रोत जिलाधिकारी अनुज सिंह व पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर द्वारा अपने आशीर्वाद से मेले को क्रियान्वित करने की ऊर्जा देने वाले गंगा तट को संस्कृति की स्वर लहरी के माध्यम से गुंजायमान कराने वाली अपर जिलाधिकारी श्रद्धा शांडिल्यायन के द्वारा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की आशा को सकारात्मक रूप प्रदान करते हुए शांति व सुरक्षा कवच व्यवस्थित कराने वाले पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक व उनकी टीम गंगा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु तटथ एनडीआरफ रिवर पुलिस के प्रहरी के दिशा निर्देशन एवं उत्तरदायित्व का निर्वहन कराने हेतु अधिकृत अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एवं गंगा तट को शोभायमान बनाने वाले मेले की सुंदरता कायम रखने के लिए जिला पंचायत के अधिकारियों / कर्मचारियों को परस्पर मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करने हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी गंगा मेला व्यवस्था में सहयोग हेतु तत्पर विभिन्न व्यवस्थाओं के ठेकेदार एवं अन्य सभी का इस यादगार कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस वर्ष मेला व्यवस्थाएं संपादित कराना समय अभाव के कारण एक चुनौती थी उसी के साथ मेले से पूर्व भारी वर्षा के फल स्वरुप आई बाढ़ से मेले आयोजन पर प्रश्न चिन्ह लग रहा था परंतु आप सब के सहयोग से और प्रयासों से इस विशाल मेला का आयोजन संभव हो सका है यह किसी अजूबे से कम नहीं है। अंत में मुख्य विकास अधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित सभी अधिकारी व कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।