कारगिल विजय दिवस ः विकास भवन में कारगिल शहीद सतपाल व चमन के नाम पर किया गया वृक्षारोपण, शहीदों की शहादत को नमनः -सीडीओ प्रेरणा सिंह

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

पाकिस्तान के छक्कें छुड़ाते समय कारगिल युद्ध में शहीद हुए हापुड़ के दो बेटों के नाम पर बुद्धवार को सीडीओ प्रेरणा सिंह ने विकास भवन में वृक्षारोपण कर उन्हें याद किया।

सीडीओ़ प्रेरणा सिंह ने कहा कि शहीदों की शहादत को नमन करते है। उनकी कुर्बानियों को भुलाया नहीं जा सकता है। देश उनकी शहादत का हमेशा त्रणी रहेगा।

सीडीओ कारगिल विजय दिवस के मौके पर विकास भवन में जनपद हापुड़ के दोत्र कारगिल शहीद के नाम पर वृक्षारोपण किया गया।

उल्लेखनीय हैं कि भारत-पाकिस्तान के मध्य हुऐ कारगिल युद्ध में जनपद हापुड के शहीद नायक चमन सिंह निवासी ग्राम उदयपुर पोस्ट- बनखण्डा ने कारगिल हिल पर दिनांक 13 जून 1999 को पाकिस्तान की सेना के छक्के छुड़वाते हुऐ अपना जीवन का देश के लिये बलिदान दिया तथा शहीद लांस नायक सतपाल सिंह निवासी ग्राम लुहारी पोस्ट गढ़मुक्तेश्वर ने दिनांक 28 जून 1999 को पाकिस्तान की सेना से लड़ते हुऐ देशहित मे अपना जीवन का बलिदान दिया।

इस अवसर पर लेठकर्नल विवेक सिंह, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, पूर्व वायु सेनाधिकारी मनवीर सिंह, उपाध्यक्ष जिला सैनिक बन्धु कैप्टन राजेश चौधरी, अध्यक्ष पूर्व सैनिक संघ, कैप्टन गोपीचन्द, राम सैनी, ओमप्रकाश, महीपाल सिंह, हवलदार शाहिद, अजब सिंह, आदिल, रतनपाल सिंह, गजबीर सिंह एवं संगठन के पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

Exit mobile version