कांवड़ियों की सुरक्षा प्लान तैयार: जनपद के नेशनल हाईवें-9 पर
चार जुलाई से भारी और नौ जुलाई से छोटे वाहनों की एंट्री पर रहेगा प्रतिबंधित

हापुड़। कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए आईजी नचिकेता झा ने वर्चुअल तरीके से अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

चार जुलाई से भारी और नौ जुलाई से छोटे वाहनों को भी हाईवे 9 पर प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। केवल आवश्यक वाहनों को ही जाने की अनुमति होगी। इसके लिए पूरा रूट प्लान तैयार कर लिया गया है।

एएसपी मुकेश चंद मिश्रा ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों की सुरक्षा और सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आईजी नचिकेता झा की ओर से इस संबंध में जिले की पुलिस को निर्देशित किया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि रूट प्लान चार जुलाई से लागू कर दिया जाए। भारी वाहनों का एनएच -9 पर इस दिन से संचालन बंद हो जाएगा। जबकि नौ जुलाई को छोटे वाहन भी प्रतिबंधित रहेंगे। हालांकि छोटे वाहनों की स्थिति में कांवडियों की संख्या को देखते हुए कुछ बदलाव जरूर हो सकता है। सुरक्षा के लिए हापुड़ जिले की ओर एक कंपनी पीएसी और 200 पुलिसकर्मियों की अतिरिक्त मांग की गई है।

ट्रांसपोर्टर और पुलिस अधिकारियों के साथ हुई बैठक : एएसपी ने बताया कि शुक्रवार देर रात जिले के मुख्य ट्रांसपोर्टर और मेरठ व गाजियाबाद के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की‌

Exit mobile version