कलेक्शन एजेंट से हुई लूट में दो बदमाश गिरफ्तार

हापुड़। (ehapuruday.com) थाना बाबूगढ़ व जनपद बुलंदशहर के बीबीनगर क्षेत्र के बार्डर पर 10 मार्च को फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से 90 हजार रुपये लूट लिए थे। लूट के मामले में वांछित दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए। बदमाशों से 15 हजार की नकदी, एक तमंचा व दो कारतूस बरामद किए हैं। इस मामले में तीन बदमाशों को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है।
सीओ सिटी वैभव पांडेय ने बताया कि राजस्थान के धौलपुर निवासी अरूण थाना सिंभावली में स्थित भारत फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट के रूप में कार्य करता है। 10 मार्च की शाम वह जनपद बुलंदशहर के थाना बीबीनगर थाना क्षेत्र के गांव कोटा कबूलपुर गांव से कलेक्शन कर लौट रहा था। थाना बाबूगढ़ व बीबीनगर के बॉर्डर स्थित गांव उदयपुर व कोटा कबूलपुर के जंगल में पहुंचने पर हथियारों से लैस बाइक सवार बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से 90 हजार रुपये लूट लिए थे।
शुक्रवार रात लूट की वारदात में शामिल तीन बदमाशों को गांव बनखंड़ा के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जबकि, वारदात में शामिल तीन अन्य बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही थी। शनिवार रात थाना बाबूगढ़ प्रभारी सोमवीर सिंह को सूचना मिली कि वांछित बदमाश कस्बा बाबूगढ़ तिराहे के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं। पुलिस ने दो बदमाशों को मौके से दबोच लिया। जबकि, दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।
गिरफ्तार बदमाश जनपद मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के चमड़ा पैठ कॉलोनी निवासी खुशहाल व थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के समर गार्डन कॉलोनी निवासी इमरान हैं। जबकि फरार बदमाश जनपद बुलंदशहर के थाना बीबीनगर क्षेत्र के गांव नंगला निवासी आमिर व जनपद मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के समर गार्डन कॉलोनी निवासी हामिद है। पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा

To get fast news, please like our Facebook and Twitter page
https://facebook.com/HapurUday,
https://twitter.com/hapuruday,
https://ehapuruday.com/home

Exit mobile version