कलेक्टर गंज निवासी महिला के खाते से एक लाख रुपए निकालने वालें साइबर ठग की संपत्ति कुर्क करेंगी हापुड़ पुलिस
हापुड । थाना हापुड़ क्षेत्र
के मोहल्ला कलेक्टर गंज निवासी महिला के खाते से धोखाधड़ी कर पैसे निकालने के मामले के साइबर आरोपियों की सम्पत्ति की पुलिस कुर्की करेगी। आरोपी झारखंड राज्य के रहने वाले हैं और वहीं से अपना नेटवर्क चलाते हैं।
पुलिस के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कलेक्टर गंज निवासी परमजीत कौर के खाते से आरोपियों ने बैंक कस्टमर केयर के कर्मचारी बनकर करीब एक लाख रुपये खाते से निकाल लिए थे। इस संबंध में मार्च 2023 में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।
जांच में पुलिस को पता चला कि यह साइबर अपराधी झारखंड राज्य के रहने वाले हैं। जिस पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश की लेकिन वह नहीं मिले। इस पर न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 82 की कार्रवाई करते हुए 19 अक्टूबर को नोटिस तामील की कार्रवाई कराई
थी, लेकिन उसके बाद भी आरोपी पुलिस या फिर न्यायालय के समक्ष पेश नहीं हुए। अब पुलिस ने न्यायालय से 83 की कार्रवाई के आदेश लेने में जुट गई है ताकि आरोपीं सुखरोजा पोस्ट बामनडीहा थाना साराथ बाघडाबरा जिला दियोग झारखंड निवासी महेंद्र दास व अस्टाजोरा बिचकौरा थाना मसालिया जनला दुमका झारखंड निवासी राजेश दास की सम्पत्ति की कुर्की की जा सके।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस न्यायालय से आदेश लेकर आरोपियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करेगी।