एनसीसी के कैडेट्स ने रन फॉर यूनिटी का किया आयोजन

हापुड़।

38 बटालियन एनसीसी हापुड़ ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर आनंद विहार में कैडेट्स के साथ रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया।

सोमवार को 38 बटालियन द्वारा रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया, जिसमें एनसीसी के कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें दौड़ के बाद कैडेट्स को लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल के नेतृत्व व कृतित्व तथा उनके द्वारा राष्ट्र के निर्माण में अविस्मरणीय योगदान के बारें में विस्तार से बताया गया।

इस अवसर पर बटालियन की कंपनी के एएनओ लेफ्टिनेंट मानवेंद्र सिंह बघेल ने कैडेट्स को एक्सरसाइज द्वारा स्वस्थ रहने की तरीके भी बताए। अवसर पर कंपनी की सीनियर अंडर ऑफिसर भावना शर्मा, अंडर ऑफिसर भूपेंद्र सिंह ,नीतू प्रजापति , सीक्यूएमएस ह्रदेश यादव , सूबेदार मेजर दुर्योधन सिंह, सीएचएम इंद्रजीत सिंह व हवलदार जबर सिंह आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version