एडीजी पहुंचे पिलखुवा थाना समाधान दिवस में,गैंगस्टर हिस्ट्रीशीटर एवं जिला बदर के विरुद्ध दिए कार्यवाही के निर्देश

हापुड़ (सुमित सिसौदिया)।

जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली पर आयोजित हो रहे थाना समाधान दिवस पर एडीजे राजीव सभरवाल जन सुनवाई के लिए पहुंचे। मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने एडीजी के उपस्थिति में जन सुनवाई करते हुए पिछले कई थाना दिवसों से पेंडिंग चलते आ रहे मामलों को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा पंजीकृत कर कड़ी कार्यवाही के आदेश दिए ।जिसमें मुख्य रुप से बज्झेड़ा खुर्द गांव से गैंगस्टर हिस्ट्रीशीटर एवं जिला बदर रहे टोनी उर्फ नागेंद्र का मामला जब एडीजी राजीव सभरवाल के संज्ञान में आया तब एडीजी द्वारा उपरोक्त बदमाश की हिस्ट्रीशीटर फाइल की तुरंत जांच कर हिस्ट्रीशीटर टोनी उर्फ नागेंद्र पर बिना विलंब उपरोक्त मामलों में मुकदमा पंजीकृत कर कड़ी कार्रवाई के आदेश दे दिए।

आपको बता दें कि उपरोक्त मामले में पीड़िता पीड़िता एवं मृतक पुलिसकर्मी की पत्नी राम भूली पिछले कई थाना दिवसों से कोतवाली के चक्कर लगा रही है जिसके पुश्तैनी मकान एवं जमीन पर उपरोक्त हिस्ट्रीशीटर टोनी और नागेंद्र कब्जा करने में लगा हुआ है बदल रहे धोनी ने अपने कुकृत्य के चलते ऐसे ही अवैध रूप से कवि नगर इंडस्ट्रियल एरिया में एक दुकान पर भी कब्जा किया हुआ है एडीजी सभरवाल के समक्ष मामला आने पर पीड़ित पक्ष थोड़ी राहत जरूर महसूस कर रहा है लेकिन अब देखना यह है कि कमिश्नरी के एडीजी एवं जनपद के पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद भी उपरोक्त हिस्ट्रीशीटर टोनी उर्फ नागेंद्र पुत्र जीत पाल सिंह पर कोई कार्यवाही होती है या फिर अन्य थाना दिवसों की तरह इस बार भी पीड़ित पक्ष को हताशा ही हाथ लगेगी?

Exit mobile version