इंटर में फेल होनें पर छात्रा ने किया सोसाइड़, परिजन सदमें में
हापुड़। शुक्रवार को आए सीबीआई इंटर के रिजल्ट में एक विषय में फेल होनें से क्षुब्ध छात्रा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिजन सदमें में हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के गांव ततारपुर निवासी छात्रा ने गांव स्थित एक स्कूल में पढ़कर सीबीएसई बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा दी थी। शुक्रवार को सीबीएसई का कक्षा बारहवीं का रिजल्ट में वह एक विषय में फेल हो गई। जिसका सदमा वह बर्दास्त नहीं कर पाई और अपने आप को कमरे में बंद कर पंखे से लटकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
घटना से परिजन शोक में है। परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर प्रेक्टिकल में कम नं. देनें का आरोप लगाता है,यदि सही नं. दे दिए होतें,तो शायद छात्रा फेल ना होती और आज सबके बीच होती ।