इंटरलॉकिंग का कार्य होने के कारण हापुड़ स्टेशन पर एक सप्ताह तक रहेगी ट्रेनों के संचालन की परेशानी

हापुड़। हापुड़-लखनऊ रेलवे लाइन पर आत्मनगर और शाहजहांपुर रेलखंड में नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य होने के कारण अप्रैल के प्रथम सप्ताह में ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। मेरठ से लखनऊ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस का संचालन भी दो घंटे की देरी से होगा, ऐसे में रेलयात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार टोडरपुर स्टेशन पर तीन अप्रैल से पांच अप्रैल तक होने वाले नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।
रेलवे ने कई ट्रेनों का संचालन बदले समय से कराने का निर्णय लिया है। इसमें राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है।
राज्यरानी तक एक्सप्रेस का संचालन डीन दिन दो घंटे की देरी से किया जाएगा।

वहीं लालगढ़ से डिब्रूगढ़ के बीच चलने ट्रेन का संचालन दो अप्रैल से चार अप्रैल तक एक घंटे की देरी से होगा। इस दौरान यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग आदित्य गुप्ता ने बताया कि मंडल के टोडरपुर स्टेशन पर विकास संबंधी इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा, जिसके चलते कुछ ट्रेनों का संचालन देरी से किया जायेगा।

Exit mobile version