आनंदा महोत्सव का किया महोत्सव,वातावरण को शुद्ध रखनें के लिए पौधारोपण व यज्ञ किया-राधेश्याम दीक्षित


हापुड़/पिलखुवा(अमित मुन्ना/अनूप)।
आनंदा डेयरी खैरपुर खैराबाद पिलखुआ के परिसर में आनंदा महोत्सव का आयोजन किया गया। आनंदा डेयरी के चेयरमैन राधेश्याम दीक्षित ने अपने सभी अधिकारी, कर्मचारियों को परिवार सहित डेरी परिसर में बुलाया । परिसर के अंदर यज्ञ का आयोजन किया गया,
सभी परिवारों ने यज्ञ किया ओर सभी परिवारों ने पौधारोपण किया ,और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया।
. चेयरमैन राधेश्याम दीक्षित ने सभी परिवारो को प्लांट का भ्रमण कराया व प्रतियोगिता आयोजन किया जीतने वाले को चेयरमैन द्वारा इनाम दिया गया। चेयरमैन ने परिवार के सभी सदस्यों ब बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की । अगर कोई बच्चा उच्च पढ़ाई करना चाहता है और होनहार है तो आनंदा उसे पढ़ाने में मदद करेगी।
आनंदा चेयरमैन ने कहा कि भगवान कृष्ण के जमाने से ही दूध, दही , जो यूमिनिटी बढ़ाने का काम करता है। आनंदा ने अपने प्रोडक्ट को इम्यूनिटी के हिसाब से ही तैयार किया है। आनंदा के प्रोडक्ट सेहत के लिए बहुत लाभदायक है जो यूमिनिटी बढ़ाने का काम करते हैं। ऑटोमेटिक 20 टन का पनीर प्लांट लगाया है जो बिना हैंड टचके पनीर तैयार करता है।और साथ मैं बताया यज्ञ करने से वातावरण का शुद्धकरण होता है , वृक्षारोपण से ही वातावरण शुद्ध होगा ।

Exit mobile version