आनंदा भारत के हर शहर में नये लोगों को रोजगार उपलब्ध करायेगा, आनंदा डेयरी महीनें मे 6 बार किसानों के खाते में डाईरेक्ट दूध का भुगतान करेगी-राधेश्याम दीक्षित, ऋण योजना प्रोजेक्ट को लेकर आनंदा डेयरी लिमिटेड , एस0बी0आई0 ,बजाज आटो के बीच हुई शुरूआत
हापुड़/पिलखुवा(अमित मुन्ना/राहुल बंसल)। पिलखुवा स्थित आनंदा डेयरी लिमिटेड के प्लान्ट जो खैरपुर, खैराबाद, पिलखुआ मे स्थित एक संयुक्त बैठक में स्वरोजगार योजना तथा सफल कृषि ऋण योजना प्रोजेक्ट का शुभारम्भ किया गया। इस नई शुरूआत में आनंदा डेयरी लिमिटेड , एस0बी0आई0 ,बजाज आटो के बीच संयुक्त सहयोग की शुरूआत की गयी, दोनों योजनाओं का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अमिताव चटर्जी, मुख्य महाप्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक द्वारा किया गया। इस योजना के स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत आनंदा भारत के हर शहर में नये लोगों को रोजगार उपलब्ध करायेगा, जिसमे थ्री व्हीलर गाड़ी जो कि भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा फाईनेन्स रहेगी। जिसके लिए कंपनी के चेयरमैन राधेश्याम दीक्षित नें स्टेट बैंक से कम ब्याज पर ऋण तथा बजाज / पियाजियो कम्परेटिव रेट पर गाड़ी देनें हेतु दोनों करार पर हस्ताक्षर किया।
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सफल कृषि ऋण योजना जो कि आनंदा डेयरी के किसानों के लिए किसानों को पशु खरीदने के लिए ऋण उपलब्ध कराने हेतु आन लाईन आवेदन तथा उनकों पशु खरीदने के लिए ऋण उपलब्ध कराने के लिए एस०बी०आई० से एक करार पर हस्ताक्षर किया गया, स्टेट बैंक द्वारा करार सिस्टम किसानों के खाते में डाईरेक्ट पेमेन्ट की सुविधा देगी जिसका लाभ 3 लाख किसानों को डाईरेक्ट मिलेगा, उक्त करार पर भी हस्ताक्षर किया गया। इस योजना के अन्तर्गत कंपनी महीनें मे 6 बार किसानों के खाते में डाईरेक्ट दूध का भुगतान करेगी जिससे किसान पूर्णतया लाभान्वित होंगे।
आज के इस डिजीटल युग में आनंदा डेयरी लिमिटेड के चेयरमैन राधेश्याम दीक्षित अपने किसानों के लिए भारतीय स्टेट बैंक से जो समय-समय पर नई योजनाऐं किसानों के लिए आती हैं उनको किसानों तक पहुॅचानें के लिए बचनवद्ध है।