आजाद समाज पार्टी के लीगल सेल की आयोजित हुई बैठक, अरूण जिलाध्यक्ष मनोनीत

आजाद समाज पार्टी के लीगल सेल की आयोजित हुई बैठक, अरूण जिलाध्यक्ष मनोनीत

हापुड़ । जनपद हापुड में लीगल सेल मिटिंग हुई जिसमें आजाद समाज पार्टी के लीगल सेल के राष्ट्रीय चैयरमेन एड मोहन श्याम आर्य और प्रदेश अध्यक्ष एड भी राजनीश गौतम . राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार शिरिष व जिला अध्यक्ष सुनील कुमार मंत्री और सभी सम्मानित अधिवक्तागणों की मौजूदगी में भी अरुण कुमार मसंद एड को लीगल सेल के जिला अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया और आजाद समाज पार्टी के सभी कार्यकली आशीष सिंह (एड0) व राकेश मसंद चैयरमेन राजपाल प्रोपोज, महीपाल सिंह, प्रधानाचार्य शरणबीर सिंह, मनोज श्रीकांत विद्ध जाटव महीपाल सिंह (मम्बू) सूरज कुमार – जितेन्द्र कुमार, राजू कुमार बब्बू कुमार – आर्नल कुमार (चाचा) पप्पी कुमार – अमित कुमार और अन्य सभी सम्मानित सदस्यों द्वारा श्री अरुण कुमार मसंद एस जी को जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर बधाई दी।

Exit mobile version