गढ़मुक्तेश्वर। सिंभावली पुलिस के अनुसार बुधवार को टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना के आधार पर मध्य गंग नहर पटरी से गांव बक्सर की ओर जाने वाले रास्ते पर दबिश दी गई। जहां एक व्यक्ति अवैध रूप से देसी शराब की बिक्री करते हुए दिखाई दिया।
तलाशी लेने पर आरोपी के पास 24 पव्वे देसी शराब और 440 रुपये बरामद हुए। जिसने अपना नाम शमशाद निवासी गांव बक्सर बताया। शराब को कब्जे में लेते हुए आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।