हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना धौलाना क्षेत्र के ग्राम शौलाना में सोमवार को लगातार व रुक रूक कर हो रही बरसात के चलते एक मकान की कच्ची छत गिरनें से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे हापुड़ रैफर किया है।
जानकारी के अनुसार धौलाना के ग्राम शौलाना निवासी रहमुद्दीन
फेरी लगाकर परिवार का पालन पोषण करता है। अपने कच्चएं घर में कड़ी डालकर छत बनाई थी।
बरसात के कारण सोमवार को अचानक छत भरभराकर गिर गई,जिससे दो बहनों माहिरा व खुशी की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।