अतिरिक्त दहेज में कार व नगदी की मांग पूरी ना करने पर सुसरालियों ने दो सगी बहनों को पीट पीट कर किया घायल, एफआईआर दर्ज

अतिरिक्त दहेज में कार व नगदी की मांग पूरी ना करने पर सुसरालियों ने दो सगी बहनों को पीट पीट कर किया घायल, एफआईआर दर्ज
, हापुड़।

थाना सिम्भावली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति की दो सगी बेटियों को दहेज की मांग पूरी ना करने पर सुसरालियों ने पीट पीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सिम्भावली के मुरादपुर निवासी वासब अली ने बताया कि उसने अपनी दो बेटियों रुकय्या व तैय्यवा का निकाह सात फरवरी 24 को गढ़ के सरुरपुर निवासी साजिद व दानिश से किया था। जिसमें दहेज में 5 पांच लाख रुपये नगद व 20 लाख का सामान व जेवर दिया था , लेकिन ससुराल वाले खुश नहीं थे।

पीड़ित पिता ने बताया कि 13 अप्रैल 25 को उसकी छोटी बेटी ने एक पुत्र को जन्म दिया था, लेकिन सुसरालियों ने बेटी से दहेज में कार व नगद रुपयो की मांग की, जिससे उसने इंकार कर दिया।

घटना से क्षुब्ध होकर सुसरालियों ने दोनों बेटियों की लात घुसे व लोहे की राड से पीट पीट कर घायल कर दिया ‌। घटना का पता चलने पर वह अपनी दोनों बेटियों को घर ले आया और थानें में तहरीर दी।

थाना प्रभारी सुमित तोमर ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version