अतरपुरा कट की बैरीकेडिंग से ठप्प हो गए हापुड़ के बाजार, एसपी ने दिए जांच के आदेश

हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
नगर के अतरपुरा चौपलें कट पर बैरीकेडिंग से हापुड़ के गोलमार्केट, कोठीगेट व अन्य बाजारों का कोरोबार ठप्प होनें का आरोप लगाते हुए व्यापारी एसपी से मिलें,जहां एसपी ने जांच के आदेश दिए। वहीं खाघ अधिकारियों से सैंपल फेल या पास होनें पर ही व्यापारी या फर्म का नाम उजागर करनें की मांग की गई।

आज हापुड उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के पदाधिकारी रवादय आपूति अधिकारी पवन कुमार डी औ से मिले। उनसे व्यापारियों व उधमियो के उत्पीड़न पर चर्चा की व उन्हें बताया कि उधोग बन्धु व व्यापार बन्धु मे ये निणर्य लिया गया था कि जब रवादय आपूति अधिकारी किसी उधमि व व्यापारी के यहाँ सैमपिल लेगे तब उसका फोटो व नाम सावँजनिक नही करगे सैमपिल पास या फैल के बाद आप उसका नाम सावँजनिक कर सकते है ,लेकिन रवादय आपूति अधिकारी सैमपिल लेते ही उसका नाम सावँजनिक करते है उससे उसके व्यापार पर फर्फ पडता है फिर उसका उत्पीड़न चालू हो जाता है।
खादय आपूति अधिकारी व्यापारियों व उधमियो का उत्पीड़न बन्द करे नही तो व्यापारियों व उधमियो इसका बिरोध करेंगे ।
गोलमार्केट के व्यापारियों को लेकर व्यापारी हापुड एसपी से मिले, गोलमार्केट के व्यापारियों की समस्या थी कि अतपुरा चौपलें का कट रवुलवाने की माँग की। क्योंकि अतरपुरा चौपले बन्द होने के कारण गृाहक गोलमाकँट नही आते उससे उनका व्यापार पर फकँ पड रहा है। इसके खुलवाने की माँग की।
एसपी नीरज जादौन ने तुरन्त इसकी जाँच सी ओ हापुड को सौंप दी। गुरुवार को हापुड अतरपुरा चौपले जाम की जाँच करके फैसला होगा ।

हापुड उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के अध्यक्ष विज्ञेन्दृ पसांरी महामंत्री अमन गुप्ता अशोक बब्ली, विजय रविनदृ दीपांशु गर्ग, व गोलमार्केट के व्यापारी थे।

Exit mobile version