गढ़मुक्तेश्वर। नगर निवासी राहुल पुत्र सुखदेव 13 मार्च की रात को किसी कार्य से नेशनल हाईवे पर गया हुआ था। सड़क पार करने के दौरान दिल्ली की तरफ से आए अज्ञात वाहन ने युवक को चपेट में ले लिया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को तुरंत सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां युवक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद युवक के परिजनों को सूचना मिली, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
युवक की सड़क हादसे में मौत होने पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।