अंतरराज्यीय चोर गिरोह का खुलासा,11 सदस्य गिरफ्तार, कार, नगदी व चोरी का सामान बरामद

अंतरराज्यीय चोर गिरोह का खुलासा,11 सदस्य गिरफ्तार, कार, नगदी व चोरी का सामान बरामद

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

थाना सिम्भावली क्षेत्र में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर 11 सदस्यों को गिरफ्तार कर कार, नगदी व
लाखों रुपए की टेक्निकल सिलाई मशीनों एवं बैटरी इनवर्टर ए सी सहित अन्य सामान से भरी महिंद्रा पिकप बोलेरो गाड़ी, तीन तमंचे नगदी बरामद बरामद किया है।

थाना सिम्भावली पुलिस ने ग्राम बक्सर स्थित कृषि फार्म हाउस में चोरी की घटना करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 11 शातिर चोरोंगाज़ियाबाद की टोनिका सिटी निवासी तालिब , बुलन्दशहर निवासी धर्मेन्द्र ,शादाब,
डासना निवासी अनीश ,सोएब, अशरफ,
अब्दुल खालिद, धौलाना निवासी , फकरूद्दीन , भोजपुर निवासी राशिद , लोनी निवासी
नोमान , नोएडा निवासी रोशन

को वैट नहर पटरी के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे/निशानदेही पर 12,000/- रुपये नकदी, एक ए.सी., एक इन्वर्टर मय बैटरा तथा जनपद मथुरा से चोरी की गयी 20 सिलाई मशीन, 02 इण्टरलॉक मशीन, 26 छोटे-बड़े धागा लपेटने के रॉलर, 12 लोहे की रोड पेंचदार आदि एवं घटना करने में प्रयुक्त बुलेरो पिकअप व आई-10 कार एवं तंमचें बरामद हुए हैं।

एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर हैं जो बंद फैक्टरी/फार्म हाउस आदि स्थानों की रैकी करते हैं तथा मौका पाकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त धर्मेन्द्र व अनीश के विरुद्ध जनपद गाजियाबाद में छिनैती व आर्म्स एक्ट आदि के अभियोग पंजीकृत होना पाया गया है ।

Exit mobile version