प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीन में कैद,अब 4 जून का इंतजार, कड़ी सुरक्षा में ईवीएम मशीनों को रखा गया स्ट्रांग रूम में

हापुड़।

लोकसभा चुनाव 2024 गाजियाबाद लोकसभा की धौलाना विधान सभा व मेरठ लोकसभा की हापुड़ विधान सभा व अमरोहा गढ़ की गढ़ विधान सभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न होने से जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली। अब सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया। कई पोलिंग बूथों पर मतदाता सूची में मतदाताओं का नाम नहीं होने से काफी संख्या में वोटर अपने मत का प्रयोग करने से वंचित रहे गये। कड़ी सुरक्षा में ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखी गयी है। अब प्रत्याशियों को आगामी 4 मई को बेसब्री से इंतजार रहेगा। शुक्रवार की सुबह सात बजे पोलिंग बूथों पर मतदाता पहुंचने शुरू हो गये। सुबह के दो घंटें में मतदान धीमी गति से चला। लेकिन जैसे जैसे सूरज निकला और मतदाता भी अपने मत का प्रयोग करने के लिए घर से निकलकर पोलिंग बूथों पर जाने लगे। जिस कारण बूथों पर दस बजे से मतदाताओं की लंबी लंबी लाइन लगनी शुरू हो गयी थी। लेकिन दस बजे के बाद पोलिंग बूथों पर लाइन खत्म हो गयी। वही कुछ बूथों पर ईवीम मशीनों में तकनीकी खराबी आने से कुछ मिनट तक मतदान बाधित रहा। सूचना मिलने पर मशीनों को बदलकर मतदान सुचारू कराया। बुलन्दशहर रोड स्थित जैन कन्या इंटर कालेज में वोट डालने पहुंचे कई वोटर निराश हो गये,क्योंकि उनके नाम वोट लिस्ट में नहीं थे,लेकिन उनके पहचान पत्र व वोटर पर्ची भी बनी हुई थी। जैन कन्या कालेज में सुबह से शाम तक पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लाइन लगी देखी गयी।


अति संवेदनशील मतदान केन्द्र रहा भारी पुलिस बल तैनात

बुलन्दशहर रोड स्थित जैन कन्या इंटर कालेज मतदान केन्द्र को पुलिस प्रशासन ने अति संवेदनशील घोषित किया गया है। जैन कन्या कालेज में सुबह से शाम तक पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लाइन लगी देखी गयी। ———

जनपद में कुल मतदाता-1152662

हापुड़ विधान सभा कुल मतदाता-378767

धौलाना विधान सभा मतदाता -421430

गढ़मुक्तेश्वर विधान सभा मतदाता-352465


प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीन में कैद

गाजियाबाद धौलाना लोकसभा व मेरठ हापुड़ लोकसभा व अमरोहा गढ़मुक्तेश्वर लोकसभा सीट से अपना भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीन में कैद हो गया है। जो कड़ी सुरक्षा में नवीन मंडी में स्ट्रांग रूम में रखा गया है।


Exit mobile version