हिंदी प्रोत्साहन समिति के तत्वावधान में हिंदी व शिक्षक दिवस समारोह मनाया,शिक्षकों को किया सम्मानित
हापुड़(अनूप सिन्हा)।
अखिल भारतीय साहित्य परिषद व हिंदी प्रोत्साहन समिति के संयुक्त तत्वावधान में यहां बैंबू ग्रोव स्कूल में शिक्षक सम्मान समारोह व हिंदी सप्ताह समापन समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया।
मंच का संचालन हिंदी प्रोत्साहन समिति के प्रदेश अध्यक्ष डा अनिल बाजपेई ने किया । अध्यक्षता बैंबू ग्रोव स्कूल की प्रधानाचार्य मंजू त्यागी ने की।
सम्मानित शिक्षकों में मंजू त्यागी, गरिमा आर्य,डा आराधना बाजपेई, डा पुष्पा गर्ग, दीपा तोमर ,डा. सुमन अग्रवाल,मुक्ता शर्मा,डा मीनू वर्मा,सुदेश,प्राची,मुकेश,राधा त्यागी,दीपिका रहे।
प्रदेश अध्यक्ष डा अनिल बाजपेई ने कहा कि शिक्षक ज्ञान का भंडार होते हैं,समाज में शिक्षक का योगदान अनमोल होता है।
. प्रधानाचार्य मंजू त्यागी ने कहा शिक्षक अज्ञानता के अन्धकार को मिटाकर ज्ञान के प्रकाश से जग को आलोकित करता है।
डा आराधना बाजपेई ने कहा कि एक शिक्षक हमें सही मार्ग बताकर हमारा पथ प्रदर्शन करता है।डा सुमन अग्रवाल ने कहा शिक्षक शिक्षा देने के साथ साथ ऊर्जा एवम् उत्साह का संचार करते हैं।
संयोजक गरिमा आर्य ने कहा शिक्षक का कार्य अतुलनीय है।,डा
पुष्पा गर्ग ,मुक्ता शर्मा ,डा मीनू वर्मा ,दीपातोमर,प्राची,दीपिका,सुदेश,एवम् मुकेश ने भी विचार व्यक्त किए ।
इस मौकें पर महावीर वर्मा,डा राजेश्वर,अतुल जिंदल,विनोद गुप्ता,ललित गोयल,शालू गोयल,रविन्द्र सिंघल,समारोह के विशिष्ट अतिथि रहे।
7 Comments