शिवा पाठशाला में योगासन खेल दिवस मनाया

हापुड़।
योग: कर्मसु कौशलम्!
सोमवार को शिवा प्राथमिक विद्यालय में उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन की ओर से योगासन खेल दिवस का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में आचार्य रोहन आर्य कहा कि योगासन से शरीर स्वस्थ व प्रसन्न रहता हैं। सभी को खेल खेल में योगासन कर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए। कार्यक्रम में
उपस्थित अतिथिगण , विद्यालय के सभी विद्यार्थियों तथा अध्यापिकाओं को महिलाओं के प्रति होने वाले अत्याचारों के प्रति जागरूक रहने की शपथ दिलाई ।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने योग से संबंधित चित्र बनाए तथा स्लोगन लिख कर प्रतियोगिता में भाग लिया ।विद्यालय की डॉ. सुमन अग्रवाल ने हापुड़ योगासन खेल संघ का धन्यवाद किया तथा इस तरह के आयोजन करते रहने के लिए बधाई दी।
उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष श्रीमती शाहवार ने कहा कि भारत सरकार की ओर से योग को प्रतियोगी खेल के रूप में मान्यता दी गई है।खेल मंत्रालय ने योग को बढ़ावा देने के लिए योगासन को कॉम्पटीटिव स्पोर्ट के रूप में मान्यता दी है। श्रीमती शहवार ने महिलाओं को जागरूक होने की बात पर बल दिया।
हापुड़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से आचार्य सचिव रोहन आर्य व टेक्निकल टीम की अध्यक्ष शिवानी द्वारा इस अवसर पर विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों को सेल्फ डिफेंस के साथ सूर्य नमस्कार सिखाया गया ।
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्राओं चंचल , शिवा, अरुण , तरण, नैना, खुशबू आदि विद्यार्थियों व प्रधानाध्यापिका डॉ सुमन अग्रवाल , नीतू नारंग , डॉ हरजीत कौर, लक्ष्मी शर्मा , सम्मानित लोग आदि उपस्थित रहे।

 

Exit mobile version