विज्ञान प्रदर्शनी में छात्राओं ने प्रस्तुत किए मॉडल

हापुड़। रामनिवास स्मारक बालिका इंटर कॉलेज का बृहस्पतिवार को 40वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किए।

स्थापना दिवस पर सुबह हवन का आयोजन किया गया, जिसमें नवनिर्वाचित प्रबंध समिति के पदाधिकारियों और समस्त स्टाफ ने आहूति दी। इसके बाद विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय ने किया। उन्होंने छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए मॉडल्स की सराहना की। उन्होंने छात्राओं व विद्यालय स्टाफ को आगे अच्छा कार्य करने के लिए और बोर्ड परीक्षाओं में उच्च स्थान लाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य सिंपी वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर विद्यालय की नवनिर्वाचित प्रबंध समिति के सभी सदस्य तथा प्रबंधक हरिराज सिंह त्यागी, जैन कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या पारूल त्यागी, आरआर इंटर कॉलेज पिलखुवा के प्रधानाचार्य रामवीर सिंह पुंडीर, राजकीय हाई स्कूल हिम्मतपुर की प्रधानाचार्या शैलजा कुमारी, राजकीय इंटर कॉलेज बड़ौदा हिन्दुआन के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र सिंह तथा राजकीय इंटर कॉलेज सिखैड़ा के प्रधानाचार्य जय सिंह यादव उपस्थित रहे।

Exit mobile version