लोन के नाम पर 50 हजार रुपए रिश्वत मांगने का आरोप ,की शिकायत
लोन के नाम पर 50 हजार रुपए रिश्वत मांगने का आरोप ,की शिकायत
हापुड़। गांव बदनौली निवासी किसान ने बैंक शाखा मैनेजर पर ऋण स्वीकृति के नाम पर 50 हजार रुपये सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया है। इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन (भानू) कार्यकर्ताओं ने जिला अग्रणी प्रबंधक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग उठाई है। शिकायती पत्र में राकेश कुमार त्यागी ने बताया कि उनका गांव बदनौली स्थित कैनरा बैंक शाखा में खाता है और केसीसी भी है। भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएफएफएमआई योजना के तहत ऋण के लिए आवेदन किया। लेकिन बैंक शाखा प्रबंधक सिबिल स्कोर कम बताकर ऋण स्वीकृति प्रदान नहीं कर रहे हैं और सुविधा शुल्क के नाम पर 50 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। एलडीएम राजीव अग्रवाल का कहना है कि इस मामले में किसान की तरफ से शिकायत मिली है। जल्द ही मामले में जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।