बाजार गई बेटी का अपहरण करने व विरोध करने पर पिटाई का आरोप
बाजार गई बेटी का अपहरण करने व विरोध करने पर पिटाई का आरोप
हापुड़। थाना सिंभावली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने दबंगों पर बाजार जाते समय बेटी के अपहरण करने व विरोध करने पर पिटाई का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
सिंभावली क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि मंगलवार को उसकी 17 वर्षीय बेटी पुराने हाईवे पर लगने वाले साप्ताहिक बाजार से घरेलू सामान खरीदने गई थी। जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटी, तो परिजनों को चिंता होने लगी। जिसके बाद वह बेटी को तलाश करने लगा। चीनी मिल गेट के पास मिले परिचितों ने बताया कि उसकी बेटी को कुछ लोग जबरन बाइक पर बैठा कर अपने साथ ले गए हैं। वह पीछा करते हुए आरोपियों के पास पहुंच गया और बेटी को ले जाने का विरोध किया। आरोपियों ने पिटाई करते हुए जान से मारने की धमकी दी। थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।