पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में अधिवक्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में अधिवक्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
हापुड़।
हापुड़ बार एसोसिएशन ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय को सौंपा है।
उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल 2025 को हुए इस हमले में आतंकवादियों ने धर्म के आधार पर लोगों को निशाना बनाया। हमले में 28 लोगों की जान चली गई और 17 लोग घायल हुए।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कंसल और सचिव वीरेंद्र सैनी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचा। ज्ञापन में कहा गया है कि यह कायराना हमला देश की एकता और अखंडता को कमजोर करने की साजिश है। आतंकवादियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया। इससे देश में डर और भय का माहौल बना है।
बार एसोसिएशन ने राष्ट्रपति से आग्रह किया है कि भारत सरकार को आतंकवादियों और उनके संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए जाएं। इससे नागरिकों में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ेगा और वे सुरक्षित महसूस करेंगे।
इस मौके पर संजय मित्तल, भोपाल शिशोदिया, देवेन्द्र खरे, विकास त्यागी, मोहित त्यागी, विशाल अग्रवाल, सुधीर त्यागी, रवि सैनी, मोहित वर्मा, तेजवीर सिंह समेत कई अधिवक्ता मौजूद थे।