टिकैत गुट के भाकियू कार्यालय का डेहरा कुटी पर किया गया उद्घाटन

गढ़मुक्तेश्वर। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यालय का डेहरा कुटी पर उद्घाटन किया गया। किसानों की समस्याओं के लिए संघर्ष करने के लिए संगठन की मजबूती पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालीचरण और संचालन जीते चौहान ने किया। पश्चिमी प्रदेश की अध्यक्ष बबली त्यागी, दिनेश खेड़ा, मंडल प्रवक्ता दिनेश त्यागी, परवेज चौधरी, श्याम सुन्दर त्यागी ने स्वागत किया। स्वागत कि बाद भाकियू टिकैत युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत ने कहा कि संगठन को 36 साल हो चुके हैं। संगठन से पहले किसान के हालात अच्छे नहीं थे। किसान की समस्याओं को सुनकर समाधान कराने का काम करें।
अगर आप भी पाना चाहते हैं अपने प्रश्नों का सही उत्तर तो ओपन करें स्वदेशी प्लेटफार्म https://faq4ever.com
12 Comments