ग्राम बड़ौदा सिहानी मे हुआ ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन
हापुड़ । हापुड़ के गांव बड़ौदा सिहानी में बड़ौदा सिहानी सेवा समिति के सौजन्य से रक्तदान महादान ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया जिसमें सभी गांव वालों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया एवं सहयोग किया ब्लड डोनेशन कैंप का शुभारंभ गांव के प्रधान मौहज्जम अली उर्फ छुटवां प्रधान जी ने फीता काटकर किया इस अवसर पर बड़ौदा सिहानी सेवा समिति के संस्थापक कुंवर सलमान राणा ने कहा कि जब हम किसी जरूरतमंद को रक्तदान करते हैं तो हमें सच्ची खुशी हासिल होती है जब अपना रक्तदान दूसरे करके दूसरे की जान बचाते हैं तो उनकी दुआएं हमारे भविष्य में काम आती हैं इसलिए हम सब को नियमित तौर पर रक्तदान करना चाहिए और जरूरतमंद की जान बचानी चाहिए आपका खून किसी जरूरतमंद को नई जिंदगी दे सकता है रक्तदान कीजिए और लोगों से खून के रिश्ते बनाइए रक्तदान महादान है। ब्लड डोनेशन कैंप के आयोजन में फेयरबर्न चैरिटी के सदस्यों ने रक्त दाताओं को सम्मानित किया। ब्लड डोनेशन कैंप में गांव के एवं बड़ौदा सिहानी सेवा समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे इसमें गांव के मौहज्ज़म अली उर्फ छुटवां प्रधान जी, दिलशाद अली ग्राम पंचायत सहायक सचिव, डॉक्टर हामिद ,डॉक्टर आदिल, अंजुम कदीर आदि उपस्थित रहे।