केन्द्रीय मंत्री व सांसद ने दिव्यांगों को वितरित किए उपकरण,पूरे देश के अभिभावक प्रधानमंत्री मोदी -जनरल वी.के. सिंह

हापुड़ (अमित मुन्ना )।

सेवा पखवाड़े के अंतर्गत हुआ दिव्यांगों को उपकरणों का वितरण
दिल्ली रोड स्थित प्रकाश रीजेंसी में आज सेवा पखवाड़ा मनाते हुए केंद्र सरकार में राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने संयुक्त रूप से उपकरणों का वितरण किया दिव्यांग जनों को उपकरण वितरण किया।

मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमेशा दिव्यांग जनों गरीबों पिछड़ों का ध्यान इस प्रकार से रखा है जैसे एक अभिभावक अपनी संतान का ध्यान रखता है एक नजरिए से देखा जाए तो पूरे देश के अभिभावक हमारे प्रधानमंत्री हैं उनकी निरंतर सेवा करने की पद्धति और कार्य को जब तक पूर्ण न हो जाए उसकी मॉनिटरिंग करना एक विलक्षण प्रतिभा का उदाहरण है आज सभी जगह यह उपकरण बांटे गए हैं यह भी एक सेवाभाव ही है यहां उपस्थित दिव्यांग जनों से मैं यह कहना चाहता हूं कि आप किसी को भी अपने से कम ना समझे इसके लिए उन्होंने सेना का एक लेफ्टिनेंट जनरल का भी उदाहरण दिया कि किस प्रकार विषम परिस्थितियों में भी अपनी दोनों टांग खो जाने के बाद भी उनकी हिम्मत बनी रही और वह लेफ्टिनेंट जनरल के पद से सेवानिवृत्त हुए सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री कभी भी किसी से भेदभाव नहीं माना इसीलिए उन्होंने दिव्यांग नाम इस प्रकार के लोगों को दिया जो नाम पहले लिए जाते थे उसमें हीन भावना प्रदर्शित होती थी परंतु दिव्यांगजन कहने से अब ऐसा प्रतीत नहीं होता है।विधायक विजयपाल आढ़ती के कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार ने हर वर्ग के लोगों के लिए कार्य करते हुए देश और प्रदेश को नई उन्नति की ओर लेकर गए हैं ।

कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री मोहन सिंह ने किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा, नगर ब्लाक प्रमुख निशांत सिसोदिया क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल क्षेत्रीय मंत्री कविता माधरे अजीत तोमर, जिला महामंत्री श्यामइंद्र त्यागी पुनीत गोयल नरेश तोमर ,राजीव अग्रवाल, विनीत दीवान, प्रवीण सिंगल कपिल एसएम अशोक बबली विनोद गुप्ता अनिल त्यागी सौदान सिंह व जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ट आदि मौजूद थे।

Exit mobile version