केन्द्र की मोदी सरकार में गरीबों को मिल रहा योजनाओं का लाभ:सोमेन्द्र तोमर


हापुड़-
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में ऊर्जा राज्यमंत्री डा.सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि केन्द्र सरकार के 9 वर्ष कार्यकाल में गरीबों को रहने के लिए छत मिली है। प्रत्येक घर में शौचालय व पेयजल के लिए नल की सुविधा मिल रही है। अन्य योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाया जा रहा है।
केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार को 9 वर्ष पूर्ण होने पर शहर के मोदीनगर रोड स्थित आयोजित लाभार्थी सम्मेलन में मुख्य अतिथि पद से बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने बिना भेदभाव के देश का चहुंमुखी विकास कराया है। देश में चोरों और सडक़ों का जाल सा बिछ गया है। जिससे घंटों का समय मिनटों में तय किया जा रहा है। गरीबों को पांच लाख तक का आयुष्मान योजना में मुफ्त उपचार किया जा रहा है।

इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी,यूपी सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज वाल्मीकि,जिला पंचायत चेयरमैन रेखा नागर,क्षेत्रीय महामंत्री डा.विकास अग्रवाल,जिलाध्यक्ष उमेश राणा,जिला महामंत्री श्यामेन्द्र त्यागी,मोहन सिंह,पुनीत गोयल,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष डा.पायल गुप्ता,विनीत दीवान,युवा जिलाध्यक्ष दीपक भाटी,डा.विपिन गुप्ता,जिला मीडिया प्रभारी सुयष वशिष्ठ आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version