एचपीडीए उपाध्यक्ष ने किया धीरखेड़ा इंडस्ट्रीज एरिया का निरीक्षण,उघमियों ने रखी समस्याएं,बिजली की लाईटें हेतू 39 लाख का टेंडर किया पास ,उघमियों ने जताया आभार

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

हापुड़ के मेरठ रोड़ स्थित धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया का सोमवार को वीसी अर्चना वर्मा ने टीम के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उघमियों ने क्षेत्र की समस्याएं रखी,जिसके समाधान का वीसी ने आश्वासन दिया। उधर एरिया की सड़कों व पार्कों में लाईटों के लिए 39 लाख का बजट पास किया।

जानकारी के अनुसार सोमवार को प्राधिकरण वीसी अर्चना वर्मा ने अधिकारियों के साथ धीरखेडा औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान धीरखेडा इण्डस्ट्रीयल एसोसियेशन के सचिव धीरज चुग सोनू एवं उपाध्यक्ष प्रमोद गोयल ने वीसी को क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के बारे़ में बताया , जिस पर वीसी ने समस्याओं के समाधान हेतु आश्वासन दिया गया।

उद्यमियों ने औद्योगिक क्षेत्र के मानचित्र स्वीकृति में आ रही समस्याओं के संबंध में वीसी को बताया , जिस पर वीसी ने प्राधिकरण सचिव को नगर नियोजक से वार्ता कर यथाशीघ्र समस्याओं का निदान करनें का निर्देश दिया।धीरखेडा औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों की मांग पर वीसी ने स्ट्रीट लाईट व हाईमास्क लाईट की स्वीकृति देते हुए 39 लाख का बजट पास कर दिया तथा शीघ्र ही लाईट लगाये जाने के निर्देश दिए।

इस दौरान उघमी सौरव अग्रवाल,
तरुण बथला ,गौरव ,राजेंद्र गुप्ता,पवन शर्मा , राजन मुत्रेज ,रजत सेठी ,संजीव जुनेजा ,शांतनु सिंघल,प्राधिकरण सचिव प्रदीप कुमार सिंह , अधिशासी अभियंता प्रमोद कुमार शर्मा , अजीत कुमार व प्राधिकरण स्टाफ उपस्थित रहें।

Exit mobile version