दोस्त की ससुराल आए युवक ने 12 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म पुलिस ने किया गिरफ्तार
गाजियाबाद
जिले के मसूरी थानाक्षेत्र में अपने दोस्त के साथ उसकी ससुराल आए युवक ने 12 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। स्वजन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक घटना के समय युवक के सास-ससुर काम पर गए हुए थे। घर पर बच्चे मौजूद थे। आरोपित ने बाकी बच्चों को टॉफी लेने भेजकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी स्वजन को देने पर जान से मारने की धमकी दी। माता-पिता के घर आने पर किशोरी ने स्वजन को जानकारी दी। पीड़ित पिता ने पुलिस को मामले की शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस का कहना है कि आरोपित पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
कार ने साइकिल सवार को टक्कर मारी
एक अन्य घटना गांधीनगर इलाके में घटी। साइकिल पर घर जा रहे गांधीनगर निवासी किशन कुमार को कार ने टक्कर मार दी। घायल के पुत्र पवन के मुताबिक उनके पिता बुधवार दोपहर साइकिल पर गांधीनगर में स्टेट बैंक के पास से गुजर रहे थे तभी एक कार ने उनको टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद आरोपित कार चालक मौके से फरार हो गया। उनके पिता के दोनों पैरों में चोट आई है। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर आरोपित पर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने दो वाहन चोर पकड़े
एक अन्य घटना कविनगर थानाक्षेत्र में हुई, जब पुलिस ने बुधवार देर रात चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को पकड़ा है। पकड़े गए दोनों आरोपित ग्रेटर नोएडा के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार और प्रकाश हैं। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपित को श्यामा पार्क मुखर्जी पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया है।