महिला की हत्या,शव बरामद, एसपी ने किया निरीक्षण

महिला की हत्या,शव बरामद, एसपी ने किया निरीक्षण

हापुड़

हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को एक महिला का शव बरामद किया। आंशका व्यक्त की जा रही हैं कि महिला की हत्या कर शव वहां लाकर फेंक दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी ने मौके पर पहुंच शव को पीएम को भिजवा दिया।

जानकारी के अनुसार सोमवार को सिंभावली थाना क्षेत्र में गांव बड्डा नहर पटरी के पास से कुछ ग्रामीण जा रहे थे, तभी उन्हें वहां एक महिला का शव पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीणों व पुलिस मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचें और जांच शुरू कर दी। कड़ी मशक्कत के बाद भी महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी।

थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि कहीं बाहर से शव को लाकर फेंकने की सम्भावना है। पुलिस महिला की शिनाख्त करनें का प्रयास कर रही है। उधर एसपी अभिषेक वर्मा ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच के खुलासें का निर्देश दिए।

Exit mobile version