मृतक पुलिसकर्मी के बीमें के 5 लाख रुपए डाक-कर्मियों द्वारा खातें से उड़ाए का महिला ने लगाया आरोप,दी तहरीर

मृतक पुलिसकर्मी के बीमें के 5 लाख रुपए डाक-कर्मियों द्वारा खातें से उड़ाए का महिला ने लगाया आरोप,दी तहरीर

हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र निवासी एक मृतक पुलिसकर्मी की पत्नी ने डाक-कर्मियों पर उनके पति की बीमा की पांच लाख रुपए की धनराशि खातें से उड़ानें की शिकायत थाने में की हैं।

जानकारी के अनुसार गढ़ के मौहल्ला उपाध्याय नगर निवासी व पुलिस कांस्टेबल महेश चंद्र की गत् वर्ष से सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। मृतक कांस्टेबल की पत्नी महिला सुनीता ने बताया कि उसके पति महेश चन्द की बीमे की धनराशि 5 लाख रुपये वर्ष 2019 में डाक खाने पुत्री की शादी के लिए एफडी के रुप मैं जमा किये थे। पासबुक लेकर डाक खाने में गई तो पोस्ट मास्टर ने कोई धनराशि न होना बताकर टरका दिया।पीड़ित महिला ने डाक कर्मियों से स्टेटमेंट मांग तो भगा देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने थानें में तहरीर दी है ‌।

Exit mobile version