धौलाना क्षेत्र में तेंदुए और उसके शावकों को घूमते देखनें का दावा किया ग्रामीणों ने, फर्जी वीडियो वायरल

धौलाना क्षेत्र में तेंदुए और उसके शावकों को घूमते देखनें का दावा किया ग्रामीणों ने, फर्जी वीडियो वायरल

हापुड़

जनपद के धौलाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने तेंदुए और उसके शावकों को घूमते देखनें का दावा करते हुए पुलिस व वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर वन विभाग की टीम ने गांव में डेरा डाल सर्च अभियान चलाया। उधर सोशल मीडिया पर तेंदुआ का फर्जी वीडियो डालकर धौलाना क्षेत्र का बताया जा रहा हैं।

जानकारी के अनुसार धौलाना के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सिरोधन में ग्रामीणों ने तेंदुए और उसके शावकों का झुंड घूमते हुए देखनें का दावा करते हुए वन विभाग व पुलिस को सूचित किया।
प्रभागीय वन अधिकारी संजय कुमार मल ने बताया कि
उन्होंने टीम को पंजो के निशान खोजने की पहचान करने के निर्देश दिए हैं।
टीम में वन दरोगा गौरव गर्ग,संजीव कुमार, वनरक्षक राहुल कुमार,सरिता भट्ट शामिल हैं।

वन अधिकारी संजय कुमार मल
के बताया कि पश्चिमी यूपी के जिलों में जंगली जानवरो की दस्तक अक्सर सुनने को मिल रही है उन्होंने बताया कि उन्हें पुलिस द्वारा उन्हें सूचना मिली कि रविवार को गांव सिरोधन के जंगल में तेंदुए और उसके शावकों का झुंड घूमते हुए देखे गए हैं। पुलिस की सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए उन्होंने क्षेत्रीय वन अधिकारी मुकेश कांड पाल के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम गठित करते हुए तेंदुए व उनके शावको को खोजने के प्रयास तेज कराए हैं।

Exit mobile version