अच्छेजा में सम्पन्न हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम

अच्छेजा में सम्पन्न हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम

हापुड़

हापुड़: न्याय पंचायत अच्छेजा में शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में न्याय पंचायत के ग्रामीणों और प्रधानों ने भाग लिया। सभी विभागों के अधिकारियों ने इसमें शामिल होकर विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इसके लिए विभागों की ओर से स्टाल लगाए गए थे। इस अवसर पर ग्रामीणों को बताया गया कि इस यात्रा के माध्यम से सरकार जनता के द्वार जाकर उनको योजनाओं की जानकारी दे रही है और लाभार्थियों की पहचान कर उसका लाभ उनको दिला रही है। सरकार की कोशिश है कि लाभार्थी योजनाओं का लाभ लेने से किसी भी रूप में वंचित न रह जाएं। इस अवसर पर जिला आपूर्ति अधिकारी ने खाद्य सुरक्षा के लिए चल रही योजनाओं की जानकारी दी। सहायक विकास अधिकारी पंचायत बिशन सक्सेना ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण और पंचायती राज विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम समारोह में महिला थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रतिमा त्यागी ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों और हेल्प लाइन की जानकारी दी। समाज कल्याण विभाग की ओर से विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाओं की जानकारी दी गई । बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से निपुण शाला के विजेता 10 छात्रों को प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया गया। खंड विकास अधिकारी श्रुति सिंह ने उपस्थित सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन बिसन सक्सेना ने किया

Exit mobile version