हापुड़ की बेटी को लूटनें वाला वीडियो हुआ वायरल,जमकर संघर्ष किया था छात्रा ने
crime
हापुड़ की बेटी को लूटनें वाला वीडियो हुआ वायरल,जमकर संघर्ष किया था छात्रा ने
हापुड़। बीटेक छात्रा कीर्ति से मोबाइल लूटने का फुटेज सामने आया है।वीडियो में देखा जा रहा है कि करीब पांच सेकंड तक बदमाश ऑटो के साथ बाइक चलाते हुए कीर्ति से लूटपाट कर रहे हैं। एक सेकंड से भी कम समय में स्नैचिंग को अंजाम देकर भागने वाले बदमाशों से कीर्ति पांच सेकंड तक लोहा लेती रही। लूट में नाकाम होता देख मुठभेड़ में मारे गए जितेंद्र ने उसको ऑटो से खींच कर गिराया और मोबाइल लूट कर भाग गया।