VIDEO: प्रधान चुनें जानें पर स्वागत जुलूस में हुई हवाई फायरिंग का आरोप, खूब उड़ी नियमों की धज्जियां, पुलिस बनी मूकदर्शक

हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)। जनपद के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव में प्रधान चुनें जानें के बाद निकलें विजय जुलूस में समर्थकों पर खुशी में जमकर हवाई फायरिंग का आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाया जा रहा है और कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई।
जानकारी के अनुसार पंचायत चुनावों में शासन ने निर्वाचित प्रधानों व अन्यों को विजय जुलूस निकालनें पर प्रतिबंध लगाया था। डीएम अनुज सिंह व एसपी नीरज जादौन ने विजयी जुलूस ना निकालनें की अपील की थी और उल्लंघन करनें पर सख्त कार्यवाही की बात कही थी।

वजन घटाना है इन ड्रिंक्स का करें इस्तेमाल, जानिए वजन घटाने की आसान तरकीब

 थाना बाबूगढ़ के ग्राम दयानतपुर में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व समर्थको पर गांव में विजयी जुलूस निकाल कर कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नवनिर्वाचित प्रधान के स्वागत में जमकर हवाई फायरिंग कर स्वागत किया। हांलाकि दावा किया कि कुछ लोगों ने बाबूगढ़ पुलिस को सूचना दी, परन्तु पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया।

हार्ट अटैक और कोरोना संक्रमण : दोनों के बीच क्या है संबंध ?

VIDEO: प्रधान चुनें जानें पर स्वागत जुलूस में जमकर हुई हवाई फायरिंग, खूब उड़ी नियमों की धज्जियां,पुलिस बनी मूकदर्शक

To get fast news, please like our Facebook and Twitter page
https://facebook.com/HapurUday,
https://twitter.com/hapuruday,
https://ehapuruday.com/home

Exit mobile version