हापुड़ । सांसद अरुण गोविल जी ग्राम हिमायूंपुर में नवनिर्मित पंचायत सचिवालय का उद्घाटन किया और साथी जल जीवन मिशन के कार्य का निरीक्षण किया इसके उपरांत रामायण वितरण कार्यक्रम किया इस अवसर पर बोलते हुए सांसद अरुण गोविंल जी ने कहा गांव में पंचायत सचिवालय बहुत ही सुंदर एवं भव्य बना है इतना सुंदर सचिवालय मैं ग्रामीण क्षेत्रों में अभी नहीं देखा और यह बहुत ही सराहनीय प्रयास है उन्होंने ग्राम प्रधान धीरज सिरोही की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपके द्वारा जो विकास कार्य हो रहे हैं प्रशंसनीय हैं और जिस काम में भी आपको मेरी आवश्यकता रहेगी मैं आपके साथ रहूंगा और रामायण पर बोलते हुए कहा कि रामायण हमें सद्भावना से रहना सिखाती है उन्होंने बताया कि जब राम जी द्वारा समुद्र तट पर जब शिव पूजन किया तो वहां कोई ब्राह्मण नहीं मिल रहा था तो उन्होंने अपने dut द्वारा रावण से आग्रह किया और रावण उनका शिव पूजन करने आई जबकि दोनों परम शत्रु थे इसलिए हमें भाईचारे के साथ रहना चाहिए रामायण की पुस्तक एक पुस्तक नहीं यह हमाराप्रमुख ग्रंथ है जो हर घर में होना चाहिए तथा सभी को आग्रह किया कि प्रत्येक दिन रामायण के कुछ अंशु का पाठ जरूर करें जनता में बेहद सहायता महिलाएं मंगल गीत गा रही थी और फूलों की बरसात कर रही थी सांसद अरुण गोविल जी का ग्राम वासियों ने भव्य स्वागत किया इस अवसर पर जिला महामंत्री मोहन सिंह जिला कोषाध्यक्ष कपिल जीSM मंडल अध्यक्ष कपिल सिंघल सीडीओ हिमांशु गौतम ग्राम प्रधान धीरज सिरोही सिपटर सिंह दिनेश शर्मा आशीष पुंडीर रॉबिन गुर्जर राजेंद्र सिंह अमित कुमार शर्मा मुदित गोयल कुणाल चौधरी प्रमोद जिंदल भूपेंद्र सिंहआदि लोग उपस्थित रहे
रामायण हमें सद्भावना से रहना सिखाती है
रामायण हमें सद्भावना से रहना सिखाती है- अरूण गोविल,सांसद ने किया पंचायत सचिवालय का उद्घाटन
