एनसीआर मेडिकल कॉलेज में एक दिवसीय “डिकॉडिंग न्यूरोपैथी – फरोम फिजियोलोजी टू क्लीनिकिल प्रेक्टिस“ पर आयोजित हुआ चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम, पोस्टर प्रदर्शनी से किया जागरूक
हापुड़ /मेरठ (अमित अग्रवाल)।
नेशनल कैपिटल रीजन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, मेरठ के फिजियोलॉजी विभाग के तत्वावधान में गुरूवार को एक दिवसीय “डिकॉडिंग न्यूरोपैथी – फरोम फिजियोलोजी टू क्लीनिकिल प्रेक्टिस“ पर एक सी.एम.ई. चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान की सी.ई.ओ. व राज्य महिला आयोग सदस्य डॉ0 हिमानी अग्रवाल, डॉ0 अरूण शर्मा, (डी0एम0 न्यूरोलॉजिस्ट) डायरेक्टर मिमहैन्स, मेरठ एवं तथा डॉ0 ललिता चौधरी, आचार्या फिजियोलॉजी विभाग, ला0ला0रा0 मैडिकल कालेज मेरठ, संस्थान की सहायक प्रबंध निदेशक (ए.एम.डी.) डॉ0 शिवानी अग्रवाल, महानिदेशक डॉ0 अश्वनी शर्मा, प्राचार्य डॉ0 एस.के. गर्ग, चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 अमिता गर्ग, फिजियोलॉजी विभाग के आचार्य एवं सीएमई आयोजन अध्यक्ष डॉ0 विनय अग्रवाल, विभागध्यक्ष एवं सीएमई आयोजन सचिव डॉ0 शिखा गुप्ता, मेडिसिन विभाग के चिकित्सक एवं सीएमई आयोजन संयुक्त सचिव डॉ0 मोहित मान ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित करके किया।
इस चिकित्सा प्रशिक्षण (सीएमई) मे डॉ0 अरूण शर्मा, एवं डॉ0 ललिता चौधरी ने इस संगोष्ठी मे न्यूरोपैथी के उपचार तथा चिकित्सा विधियों के बारे मंे व्याख्यान दिया।
डॉ0 शिखा गुप्ता ने न्योरोपैथी के बेसिक एवं कारणों पर व्याख्यात दिया। डॉ0 राजकुमार बजाज, डॉ0 मोहित मान, डॉ0 अनुराग व्यास, डॉ0 रूचिका कंसल, डॉ0 अमन कुमार ने भी न्योरोपैथी से संबंधित विभिन्न आयोगों पर व्याख्यान दिये।
इस सी0एम0ई में चिकित्सा महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के चिकित्सक, रैजीडेन्टस तथा लगभग 200 छात्राओं ने प्रतिभाग वरिष्ठ कर न्यूरोपैथी से संबधित विभिन्न विषयों के बारे में ज्ञानर्जन किया।
इस अवसर पर प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं द्वारा न्यूरोपैथी से संबधित पोस्टर बनाकर व्याख्यान कक्ष में प्रदर्शित भी किये गए।
इस सी0एम0ई के सफल आयोजन में महाविद्यालय के सी0ई0ओ0 डॉ0 हिमानी अग्रवाल, ए0एम0डी0 डॉ0 शिवानी अग्रवाल, डारेक्टर जनरल डॉ0 अश्विनी शर्मा प्रधानचार्य डॉ0 एस0के गर्ग तथा मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ0 अमिता गर्ग का विशेष योगदान रहा। आयोजन अध्यक्ष, डॉ0 विनय अग्रवाल एवं आयोजन सचिव डॉ0 शिखा गुप्ता ने एन0सी0आर0 महाविद्यालय के प्रबंधन एवं विशिष्ट अतिथियों समेत सभी प्रतिभागियों का कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु धन्यवाद दिया।
इस सी.एम.ई. का संचालन डॉ0 रूचिका कंसल ने किया।