प्यार में असफल होनें पर विवाहिता प्रेमिका के साथ अविवाहित प्रेमी ने जहर खाकर दे दी जान

प्यार में असफल होनें पर विवाहिता प्रेमिका के साथ अविवाहित प्रेमी ने जहर खाकर दे दी जान

हापुड़

हापुड़। रुद्रपुर के रहनें वालें अविवाहित बबलू ने दो बच्चों की मां व पड़ोसन महिला से मोहब्बत होनें पर प्रेम में असफल होने पर जान दे दी।

 

जानकारी के अनुसार उत्तराखंड राज्य के रुद्रपुर शहर निवासी
रेखा शादीशुदा थी और उसका प्रेमी बबलू अविवाहित था, जिनमें काफी समय से प्रेम प्रसंग चला आ रहा था। परिजनों द्वारा कहीं दूसरे स्थान पर शादी किए जाने के बाद भी रेखा और बबलू की प्रेम कहानी का अंत नहीं हो पाया और वह चोरी चोरी आपस में मिलते जुलते रहे। जिसका पता लगने पर परिजनों ने दोनों पर बंदिश लगाते हुए चौकसी बढ़ाई तो वे तीन दिन पहले चुपचाप घर से फरार हो गए थे। माना जा रहा है कि परिजन एवं रिश्तेदारों का दबाव बढ़ाने और खर्च के लिए पैसे पास न होने पर घर लौटकर शर्मिंदगी का सामना करने की बजाय प्रेमी युगल ने जहर खाकर खुदकुशी करते हुए अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह का कहना है कि महिला का नाम रेखा और युवक का नाम बबलू है, जो आपस में पड़ोसी हैं और तीन दिन पहले घर से गायब हो गए थे।

 

 

Exit mobile version