पांच फीट गहरे गड्ढे में गिरने से दो साल की बच्ची की मौत

पांच फीट गहरे गड्ढे में गिरने से दो साल की बच्ची की मौत

गाजियाबाद

सिद्धार्थ विहार में गंगाजल प्लांट के पीछे पानी से भरे पांच फीट गहरे गड्ढे में गिरने से दो साल की बच्ची की मौत हो गई। यह गड्ढा खेत से मिट्टी निकाले जाने के कारण हुआ था, जिसे बाद में नहीं भरा गया। बारिश होने पर गड्ढे में पानी भर गया।परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव को दफना दिया है। आसपास के लोगों ने बताया कि खेत में पांच साल से अधिक समय से गड्ढा है, जिसमें हर साल बारिश होने पर पानी भर जाता है, जिसके निकास की कोई व्यवस्था नहीं है.

पांच साल पहले हुआ था खनन

बदायूं के इस्लामनगर में रहने वाला सतपाल अपने परिवार के साथ सिद्धार्थ विहार के एक खेत में झुग्गी बनाकर रहता था। पांच साल पहले झुग्गी के पास मिट्टी निकालने के लिए इस खेत में खनन किया गया था, तभी से यहां गड्ढा है।
लोगों का कहना है कि खेत से निकाली गई मिट्टी का उपयोग पास के गंगाजल प्लांट के निर्माण में किया गया था। हर साल बारिश के बाद गड्ढे में पानी भर जाता है, इस साल भी तीन दिन पहले हुई बारिश के बाद खेत में पानी भर गया.

पानी में तैरने लगा शव

बुधवार दोपहर सतपाल की बेटी रिया खेलते समय गड्ढे में गिर गई। वह कब पानी में गिरी किसी को पता नहीं चला, कुछ देर बाद उसका शरीर पानी पर तैरने लगा, तभी पास में खेल रहे एक मासूम पर्वतारोही ने उसे देखा और रोने लगा. उसकी चीख सुनकर दूसरी झुग्गी में रहने वाले धनमेशरी, चाचा दिनेश वहां पहुंचे और रिया को पानी से बाहर निकाला।
धनमेशरी की सूचना पर खेत में भिंडी तोड़ रहे रिया के माता-पिता मौके पर पहुंचे और उसे एमएमजी अस्पताल लाए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर विजयनगरम पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस मामले में स्वजन ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है, जिसके चलते पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

Exit mobile version