Death:- टीवी अभिनेता नीतीश पांडे का हार्ट अटैक से हुई मौत

Death:- टीवी अभिनेता और सीरियल अनुपमा अभिनेता नीतीश पांडे का मंगलवार को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक नीतीश पांडेय को रात में दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई। नीतीश पांडे ने सीरियल अनुपमा के अलावा शाहरुख खान के साथ ‘ओम शांति ओम’ में भी काम किया था. नीतीश के आकस्मिक निधन से उनके साथी कलाकार और प्रशंसक सदमे में हैं.

मिली जानकारी के अनुसार नीतीश पांडेय (51 वर्ष) शूटिंग के लिए इगतपुर गए हुए थे. मंगलवार रात 1 से 1:30 बजे के बीच उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था। जिसके बाद उनका निधन हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही उनके करीबी गम में डूब गए। उनके निधन की पुष्टि नीतीश पांडेय के करीबी सिद्धार्थ नागर ने की है. फिलहाल उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

नीतीश पाण्डेय के बारे में कुछ जानकारी

nitish pandey
nitish pandey

नीतीश पांडेय ने 1990 में थिएटर से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्हें पहला ब्रेक साल 1995 में तेजस नाम के शो से मिला था। इसके बाद उन्होंने एक जासूस, मंजिल अपनी अपनी, अस्तित्व…एक प्रेम कहानी, साया, जस्टजू, दुर्गेश नंदिनी और अनुपमा जैसे कुछ प्रसिद्ध धारावाहिकों में अभिनय किया। इसके अलावा नीतीश फिल्म ओम शांति ओम और खोसला का घोसला में भी नजर आए थे। उन्होंने अनुपमा में धीरज के रूप में अनुज के दोस्त की भूमिका निभाई। लोगों ने इस भूमिका की सराहना की।

Exit mobile version