मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए फरवरी माह से राशन कार्ड धारकों को मिलेगा बाजरा भी

मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए फरवरी माह से राशन कार्ड धारकों को मिलेगा बाजरा भी

हापुड़

हापुड़। श्रीअन्न में शामिल और मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए फरवरी माह से राशन कार्ड धारकों को गेंहू और चावल के साथ बाजरा भी दिया जाएगा। जिले में करीब 2.33 लाख कार्डधारकों को इसका लाभ मिलेगा।

जिले में 8085 अंत्योदय कार्ड धारक हैं, जिन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अभी तक 14 किलोग्राम गेंहू व 21 किलोग्राम चावल प्रति कार्ड दिया जाता है। लेकिन फरवरी माह से चावल की मात्रा में कटौती कर 10 किलोग्राम

बाजरा वितरण करने की तैयारी है। जिसके बाद प्रत्येक अंत्योदय कार्ड धारकों को 14 किलोग्राम गेंहू, 11 किलोग्राम चावल और 10 किलोग्राम बाजरा मिलेगा। जिला विपणन अधिकारी राजेश पटेल ने बताया कि बाजरा में विटामिन बी-6 और फोलिक एसिड मौजूद होता है। जो खून की कमी को दूर कर एनीमिया को दूर करने में कारगर होता है।

Exit mobile version