जाम से मुक्ति दिलवाने के लिए फॉर लेन सड़क हेतु 49.32 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा शासन को

जाम से मुक्ति दिलवाने के लिए फॉर लेन सड़क हेतु 49.32 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा शासन को

हापुड़

हापुड़ । धौलाना मसूरी गुलावठी संपर्क मार्ग पर यातायात को नियंत्रण करने के लिए फॉर लेन बनाया जाएगा। पीडब्लूडी विभाग ने इस मार्ग के प्रवेश को फॉर लेन बनाने के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। शासन से प्रस्ताव मंजूर होते ही सड़क को फॉर लेन बनाने की दिशा में काम किया जाएगा। इसपर 49 करोड़ 32 लाख का खर्च किया जाएगा। इस काम के बाद लोगों को जाम के झाम से मुक्ति मिलेगी।

घौलाना मसूरी से गुलावठी तक करीब 20 किलोमीटर लंबा संपर्क मार्ग है। धौलाना मसूरी की तरफ से एनएच-09 से टच होने की वजह से इस मार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है, जिस कारण इस मार्ग पर जाम की समस्या प्रमुखता से आड़े आने

लगी है। इसके अलावा सड़क भी संकरी लगने लगी है। संपर्क मार्ग पर यातायात बाधित होने का असर सीधा मसूरी-धौलाना पर पड़ता है। इसलिए पीडब्लूडी ने यातायात को नियंत्रण करने के लिए इस मार्ग को फॉर लेन करने का प्रोजेक्ट तैयार किया था। इस प्रोजेक्ट के तहत घौलाना-

मसूरी की तरफ प्रवेश द्वार से पांच किलोमीटर तक संपर्क मार्ग को लिया गया है। क्योंकि इस पांच किलोमीटर में सड़क के दोनों तरफ बाजार है। जबकि सड़क किनारे रेहड़ी-पटरी भी लगाई जाती है, जिससे सड़क संकरी हो जाती है और वाहनों का दबाव होने से जाम की स्थिति बन जाती है। इसलिए इस पांच किलोमीटर लंबे संपर्क मार्ग को फॉर

लेन बनाया जाएगा। ताकि धौलाना

और मसूरी से वाहनों का दबाव कम हो सकें। इसके आगे की सड़क को दो लेन ही रहने दिया जाएगा। क्योंकि इससे आगे यातायात में किसी तरह की दिक्कत नहीं आती है। पीडब्लूडी ने यातायात को नियंत्रण करने के लिए इस मार्ग को फॉर लेन करने का प्रोजेक्ट तैयार किया था।

Exit mobile version