लूट की योजना बना रहे तीन शातिर गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

लूट की योजना बना रहे तीन शातिर गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद
गढ़मुक्तेश्वर
कोतवाली पुलिस ने लूट की योजना बना रहे हैं तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर अवैध हथियार और छोटा हाथी बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपी लूटपाट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

क्या है मामला

कोतवाली पुलिस संदिग्ध लोगों और वाहनों की तलाश में गश्त कर रही थी। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बदरखा अंडर पास के पास रसोईनुमा कोठरी में कुछ बदमाश यहां से गुजरने वाले लोगों के साथ लूटपाट करने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीन आरोपियों को दबोच लिया। मौके से छोटा हाथी भी बरामद किया गया। जिसमें लोहे की रोड और कटा हुआ सरिया भी बरामद हुआ है।

कौन हैं पकड़े गए आरोपी

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी किदवई नगर थाना दादरी जनपद नोएडा निवासी आजाद उर्फ लाला, गाजियाबाद के डासना निवासी फरमान और रज्जाक कालोनी थाना दादरी, जनपद नोएडा निवासी ईनाम हैं।

यह किया गया बरामद

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक छोटा हाथी, एक तमंचा, कारतूस, दो चाकू बरामद किए गए हैं।

आरोपियों से पुलिस कर रही पूछताछ

पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके आपराधिक इतिहास के बारे में विभिन्न थानों से जानकारी की जा रही है। आरोपी शातिर अपराधी हैं।

Exit mobile version