इरशाद की मौत के मामलें में फौजी सहित तीन गिरफ्तार, भेजा जेल
crime
इरशाद की मौत के मामलें में फौजी सहित तीन गिरफ्तार, भेजा जेल
हापुड़।
थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुई बाईक की टक्कर से हुए विवाद में बाईकसवार की मौत के मामलें में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफतार कर जेल भेज दिया।
moms
जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ के लुहारी निवासी इरशाद दो दिन पूर्व बाइक से घर लौट रहा था। जिनमें से एक युवक से इरशाद की बाइक टकरा गई थी और दोनों पक्षों में मारपीट में इरशाद घायल हो गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
apsara sarees
एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि मामलें में तीन नामदर्ज आरोपियों मनीष फौजी, दीपक व योगेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया।