प्रशासन की नाक के नीचे तहसील में चोरी कर ले गये चोर तहसील के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरा के काटे कनेक्शन
गढ़मुक्तेश्वर, तहसील में पूरी सुरक्षा के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की नाक के नीचे नायब नाजिर के कक्ष से चारी हो गई। तहसील के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरा के कनेक्शन काटकर चोरों ने कुंदी उखाड़ी और कक्ष से कंप्यूटर सहित कीमती सामान चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है। तहसील में इससे पहले भी हुई चोरी की वारदात का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है।
सरकारी डाटा ले उड़े चोर सरकार प्रदेश में भय मुक्त अपराध मुक्त का दावा करती हो मगर धरातल पर इसके उलटा ही है। तहसील के मुख्य गेट पर सीसीटीवी कैमरा,चौकीदार तैनात होने के बाद शुक्रवार की रात को नायब नाजिर के कक्ष की कुन्दी उखाड़कर दो सीपीयू एक एलईडी एक किबोर्ड चोर चोरी कर ले गए। सुबह को नायब नाजिर कक्ष में पहुंचे तो कुंदी उखड़ी हुई देख होश उड़ गए। नायब नाजिर ब्रिगेडियर उर्फ रायबहादुर सिंह ने बताया कि सीपीयू में न्यायिक तहसीलदार और नायब तहसीलदार कोर्ट का डाटा के अलावा नायब नाजिर के दस्तावेज है। तहसील में पहले भी हुई चोरी-
कोतवाली क्षेत्र में चोरी की घटना होती रही है इससे पहले भी तहसील में चोरी हुई थी। इतना ही नहीं नगर में कई चोरी की घटना पुलिस रिकार्ड में ठंडे बस्ते में शांत हो गई। चोरी की घटनाओं का पुलिस खुलासा करने में नाकाम रही है। जनपदीय पुलिस पतजंलि स्टोर में हुई दिन दहाड़े सहित चोरी का पता नहीं लगा पाई जबकि सीसीटीवी कैमरा की फुटेज में चोर साफ नजर आ रहा था।
क्या कहते है अधिकारी तहसील में चोरी की घटना होना गम्भीर मामला है। रिपोर्ट दर्ज कराकर खुलासा कराकर चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
अंकित कुमार वर्मा एसडीएम गढ़मुक्तेश्वर