बिजली की दुकान से चोरों ने की कार में बैठकर लाखों रूपयें के सामान की चोरी, वीडियो वायरल

बिजली की दुकान से चोरों ने की कार में बैठकर लाखों रूपयें के सामान की चोरी, वीडियो वायरल

हापुड़

हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में चोरों ने एक कार से आकर एक बिजली की दुकान से लाखों रूपए का सामान चोरी कर फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

 

बीबीनगर क्षेत्र निवासी शंकर लाल की गढ़ में तहसील रोड पर दुकान में बिजली का सामान बेचने का कार्य करता है।

पीड़ित ने बताया कि वह सुबह वह बेटे के साथ दुकान पर पहुंचा था। उन्हें शटर के दोनों ताले टूटे मिले। शटर खोलकर देखा तो बदमाश 25 किलो से भी अधिक तांबे का तार, पानी गर्म करने की रॉड, करीब चार दर्जन एलईडी बल्ब, सैकड़ों मीटर केबल समेत 80 हजार से अधिक कीमत वाले कई अन्य सामान चोरी कर ले गए थे।
सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई। इसमें रात में करीब साढ़े 12 बजे सफेद रंग की एक कार दुकान के बाहर आकर रुकी और करीब डेढ़ घंटा तक खड़ी रहने के बाद वहां से रवाना हो गई। इससे पुलिस गश्त पर भी सवाल उठ रहे हैं।

थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि दुकान के ताले तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया है, सामान चोरी नहीं हो पाया है।

Exit mobile version