फैक्ट्री में हुई चोरी का खुलासा,लाखों रूपए के चोरी के तार सहित दो चोर गिरफ्तार
cc
फैक्ट्री में हुई चोरी का खुलासा,लाखों रूपए के चोरी के तार सहित दो चोर गिरफ्तार
हापुड़।
थाना धौलाना पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत फैक्ट्री में हुई चोरी की घटना का अल्प समय में सफल अनावरण करते हुए दो चोरों को किया गिरफ्तार, जिनके कब्जे से चोरी का करीब 2 कुन्तल वायर बरामद किया।
सीओ जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि थाना धौलाना क्षेत्र में एक फैक्ट्री में हुई चोरी का खुलासा करते दो शातिर चोरों
धौलाना निवासी रोशन व असलम
को फेस 02 पार्क यूपीएसआईडीसी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से चोरी का करीब 50 किलो ओएफसी वायर, 150 किलो कॉपर वायर बरामद हुआ है ।