महिला के घर पहुंच ठग 20 हजार रुपए ठगकर हुआ फरार

महिला के घर पहुंच ठग 20 हजार रुपए ठगकर हुआ फरार

हापुड़

हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला पर एक बाइक सवार युवक ने महिला को झांसे में लेकर उससे 20 हजार रुपये ठग लिए।

कुचेसर चौपला निवासी इंद्रराज ने बताया कि उसने बैंक से 20 हजार रुपये निकाल कर अपनी – पत्नी बीरवती को रेत की गाड़ी वाले को देने के लिए दिए थे। इसके बाद वह अपने पुत्र के साथ किसी काम से हापुड़ चला गया। इसी बीच सुबह करीब सवा 11 बजे बाइक सवार युवक उसके घर पहुंचा और उसकी पत्नी से रेत की गाड़ी के रुपये देने की बात कहकर 20 हजार रुपये ले गया। उस समय घर में उसकी पुत्रवधू संगीता भी मौजूद थी। जानकारी करने पर पता चला कि रुपये लेकर जाने वाला कोई ठग था। इंद्रराज ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में देखे तो पता चला कि रुपये ले जाने वाला युवक बाइक पर हेलमेट लगाकर पहुंचा था।

थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार यादव ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version